Pankaj Tripathi in Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने प्रयागराज के ट्रैफिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रयागराज पहुंचे पंकज त्रिपाठी ने त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाई। आइए बताते हैं पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा ?
Pankaj Tripathi Bollywood Actor in Mahakumbh: महाकुंभ में देश-विदेश और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सुपर स्टार पधारकर त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाई। पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे।
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, “दैविक वाइब है। भव्य है। हमे संगम में डुबकी लगाना था तो वो भी इच्छा पूरी हुई। हर हर महादेव। परमात्मा ने ये मौका दिया है हम आकर डुबकी लगा लिए। मुझे वट वृक्ष देखना था वो देख आए। बाकी सुबह संगम पर डुबकी लगा लिए। रात को किले से एरियल व्यू भी देख लिए। अब हमे भी निकलने दीजिये दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है।”
महाकुंभ में तमाम बॉलीवुड हस्तियां डुबकी लगा चुकी हैं। इनमे अनुपम खेर, गुरु रंधावा, ममता कुलकर्णी, रेमो डिसूजा, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, संजय मिश्रा, राजकुमार राव समेत कई दिग्गज संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं, जबकि अभी 19 दिन शेष हैं। अनुमान है कि इस बार स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो सकती है। अखाड़े वापस जाने लगे हैं लेकिन मेला अभी 18 दिन और चलेगा।