7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलवान ने संत को ललकारा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लेना पड़ा सहारा, देखें वीडियो 

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ यूं तो कई धार्मिक अखाड़ों ने हिस्सा लिया और दिव्य स्नान किया लेकिन इसी क्रम में पहलवानी का एक अखाडा भी प्रयागराज में चर्चा का विषय बना हुआ है। देखें इस अखाड़े के पहलवानी का वीडियो। 

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh

अखाड़े की प्रतीकात्मक तस्वीर

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में धार्मिक अखाड़े के भव्यता और दिव्यता ने तो श्रद्धालुओं का मन मोहा ही लेकिन जब कुश्ती के अखाड़े में पंजाब के पहलवान ‘शेर-ए-पंजाब’ ने संत को ललकारा तो श्रद्धालुओं ने जोरदार तालियों से संत का उत्त्साहवर्द्धन किया। उसके बाद जो हुआ वो देखने लायक है। 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, प्रयागराज के महाकुंभ में पंजाब से आए पहलवान ‘शेर-ए-पंजाब’ ने अखाड़े में दो पहलवानो को पटखनी देने के बाद हनुमानगढ़ी के संत को ललकारने लगा। हनुमानगढ़ी के संत ने आव देखा न ताव और भगवा वस्त्र उतारकर पहलवान से दो-दो हाथ करने के तैयार हो गए।

संत ने दी पहलवान को पटखनी 

अतिउत्साह और ‘संत कमजोर होते हैं’ पूर्वाग्रह के शिकार पंजाब के पहलवान को हनुमानगढ़ी के संत ने संगम की धरती को प्रणाम करने के बाद पंजाब के पहलवान को लगातार दो धोबी-पछाड़ और अंत में पहलवान को पटखनी देकर धूल चटा दिया। दर्शकों ने संत को कंधे पर उठाकर ‘बजरंगबली की जय’ के उद्द्घोष के साथ मंच पर लाया।

यह भी पढ़ें: खाटू श्याम मंदिर की खुदाई में अजीब आवाज आई, अंदर झांका तो हक्के-बक्के रह गए लोग !

कौन हैं ये हनुमानगढ़ी के संत 

वीडियो में दिख रहे संत प्रयागराज के हनुमानगढ़ी मंदिर के संत हैं। ये बच्चों को अखाड़े की पहलवानी सिखाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘इसे बोलते हैं ब्रह्मचर्य की ताकत।’