प्रयागराज

Phulpur By-Election 2024 Result: फूलपुर में बड़ा उलटफेर, बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल आगे

Phulpur By-Election 2024 Result: फूलपुर सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 14वें राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं।

less than 1 minute read

Phulpur By-Election 2024 Result: यूपी उपचुनाव में फूलपुर सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। 16वें राउंड की काउंटिंग के बाज भाजपा यहां से आगे हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल को 40217 वोट मिले हैं वहीं सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 41101 वोट मिले हैं। इस सीट पर बीजेपी ने बसपा से पूर्व में विधायक रहे दीपक पटेल को मैदान में उतारा है तो वहीं बसपा से तीन बार पूर्व में विधायक रहे मो. मुज्तबा सिद्दीकी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बसपा से जितेंद्र सिंह मैदान में हैं। 

फूलपुर में बीजेपी आगे

2022 की विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवीण पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुस्तफा सिद्दीकी को लगभग 2723 मतों से हराकर चुनाव जीता था। फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,06,028 है। यहां सबसे अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के वोटर्स हैं, जिनकी संख्या लगभग 75 हजार मानी जाती है। फूलपुर सीट पर अनुसूचित जाति के बाद सबसे अधिक पटेल वोटर्स माने जाते हैं। पटेल बिरादरी की संख्या लगभग 70 हजार है। यादव की संख्या 60 हजार, मुस्लिम 50 हजार, ब्राह्मण 45 हजार, निषाद 22 हजार, वैश्य 16 हजार, क्षत्रिय 15 हजार और अन्य लगभग 50 हजार हैं। फिलहाल इस सीट से बीजेपी 4251 वोटों से आगे चल रही है।

Also Read
View All

अगली खबर