Prayagraj junction news: यूपी के प्रयागराज जंक्शन पर अचानक संदिग्ध बैग पड़ा मिला। जिसकी सूचना प्लेटफार्म पर फैलते ही यात्रियों में दहशत भर गई। इसकी जानकारी कंट्रोलरूम को दी गई। जिसके बाद पहुचे आरपीएफ कर्मियों ने तलाशी ली तो बैग में जो मिला उसे देखकर सभी हैरान हो गए।
Prayagraj junction: प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर पांच फुट ओवरब्रीज नंबर एक के नीचे चार संदिग्ध और लावारिस बैग रखे थे। अरपीएफ की टीम गश्त करते हुए पहुंची तो वहां बैग रखा देख हैरान रह गई। जिसके बाद यात्रियों से पूछताछ की गई कि आखिर यह बैग किसका है, लेकिन कुछ पता नहीं चला तो सभी सकते में पड़ गए। महाकुंभ की तैयारियों के बीच संदिग्ध बैग की सूचना से सभी हैरान हो गए। आरपीएफ के जवानों ने तुरंत आसपास से यत्रियों को हटाया और पहले बैग को डंडे से छुआ। धीरे धीरे बैग के पास पहुंचे और चैन खोल कर देखा तो उसमें शराब की बोतलें रखी थीं। बैग में शराब होने की जानकारी हुई तो यात्रियों को भी चैन आया।
बैग में मिला 332 बोतल शराब
Prayagraj junction: प्रयागराज जंक्शन पर लावारिस बैग की सूचना से सभी हैरान थे। हालाकि आरपीएफ के जवनों ने खोलकर देखा तो उसमें शराब की 332 बोतलें थीं। अंदाजा लगाया कि यह किसी तस्कर का बैग था और उसने आरपीएफ के जवानों को वहां देख बैग छोडक़र फरार हो गया। शराब बरामद करते हुए आरपीएफ ने जीआरपी को शराब सुपुर्द कर दिया। मामले में जीआरपी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।