प्रयागराज

सुहागरात के दिन ही पति को चाकू से 36 टुकड़े करने की धमकी, फिर दुल्हन प्रेमी संग भागी, सदमे में आया परिवार

प्रयागराज के नैनी में एक बहु ने सुहागरात के दिन ही अपने पति को 36 टुकड़े करने की धमकी दी, और अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। इस घटना से दूल्हे का पूरा परिवार सदमे में है।

less than 1 minute read

Prayagraj: जानकारी के अनुसार नैनी के राम आसरे ने अपने बेटे कप्तान निषाद की शादी करछना डीहा निवासी लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से की थी। 30 अप्रैल को विदाई के बाद बहू घर आई और 2 मई को रिसेप्शन का आयोजन हुआ। परिवार को तब तक कुछ भी अजीब महसूस नहीं हुआ।

राम आसरे के मुताबिक, 3 मई को घर में अचानक उनकी पत्नी और बेटे के कमरे से चीख-पुकार सुनाई दी। भीतर जाने पर पता चला कि बहू पति के साथ रहने से साफ इनकार कर रही थी। उसने कहा – “मैं अमन से प्यार करती हूं। उसी के साथ रहूंगी। वही मेरे साथ सुहागरात मना सकता है।”

परिवार ने समझाने-बुझाने की बहुत कोशिश की। रिश्तेदारों और मोहल्लेवालों की मौजूदगी में बैठकी भी हुई और सितारा ने लिखकर दिया कि वह बॉयफ्रेंड को भूलकर ससुराल में बहू बनकर रहेगी। लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।

पति कप्तान निषाद ने बताया कि शादी की पहली रात से ही सितारा ने चाकू की नोक पर धमकी दी – “अगर मुझे हाथ लगाया तो 35 टुकड़ों में काट दूंगी। मैं किसी और की अमानत हूं।” यह सिलसिला तीन रातों तक चलता रहा। डर और शर्मिंदगी से वह किसी को कुछ नहीं बता सका।

मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन परिवार की मंशा थी कि इज्जत घर की चारदीवारी में बनी रहे। पंचायत और समझाइश का दौर चलता रहा। इसी बीच एक रात सितारा घर की दीवार फांद कर अपने प्रेमी अमन के साथ फरार हो गई।

अब एक mahineकप्तान निषाद और उसका परिवार थाने के चक्कर काट रहा है। वहीं इस पूरे प्रकरण की चर्चा पूरे इलाके में है। लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

Also Read
View All

अगली खबर