प्रयागराज

हादसों को रोकने के लिए Railway ने लिया बड़ा फैसला, इन विभागों की टीमों को खास जिम्मेदारी

रेलवे ने मालगाड़ियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए अब मैकेनिकल, कमर्शियल और इंजीनियरिंग विभागों की संयुक्त टीम को निगरानी का जिम्मा सौंपा है।

less than 1 minute read

Railway Big Decision: मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने एक नई शुरुआत की है। मालगाड़ी के ट्रैक पर चलने के दौरान किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए तीन विभागों की एक संयुक्त टीम निगरानी और निरीक्षण करेगी। अगर ऐसे में कोई घटना और दुर्घटना होती है तो जिम्मेदारी इस टीम की होगी। 

घटना से सबक लेते हुए लिए गया फैसला

यह निर्णय 26 जून 2024 को प्रयागराज के निरंजन पुल पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना से सबक लेते हुए लिया गया है। इस घटना के बाद रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (दर-प्रथम) अतुल कुमार ने सभी जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को पत्र भेजा है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि सभी मंडल के डीआरएम तीन सदस्यीय टीम का गठन करें। इस टीम में मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।

दुर्घटना होती है तो जिम्मेदारी होगी ये टीम

इस संयुक्त टीम की मुख्य जिम्मेदारी होगी कि मालगाड़ी में कोयला या अन्य माल लादते समय कोई खामी न हो। लदान समान रूप से और सही तरीके से किया जाए, जिसमें असमानता या किसी प्रकार की गलती न हो। टीम यह सुनिश्चित करेगी कि कोयला या अन्य सामान सही तरीके से लदा है और मालगाड़ी सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचे।

Published on:
25 Mar 2025 10:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर