प्रयागराज

प्रयागराजः खेत में बने गड्ढे में डूबकर मर गए चार बच्चे, मिट्टी निकालने से बना था गहरा तालाब

प्रयागराज के मेजा में खेत के गड्ढे में डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। सभी की उम्र चार से पांच साल के बीच थी। मृतकों में दो हीरा आदिवासी, एक संजय आदिवासी और एक विमल कुमार का बेटा है।

less than 1 minute read
अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ(photo-patrika)

प्रयागराज के मेजा में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक खेत में बने गड्ढे में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। मरने वाले बच्चों में दो की उम्र पांच साल और दो की चार साल है। इनमें से दो हीरा आदिवासी के बेटे हैं जबकि एक संजय आदिवासी और एक विमल कुमा का बेटा है।

पूरा गांव कर रहा तलाश

मंगलवार शाम चारों मासूम बच्चे गांव में खेल रहे थे। ये बच्चे खेलते हुए कब खेत के गड्‌ढे की तरफ चले गए पता ही नहीं चला।
जब शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो तलाश शुरू हुई। पूरे गांव में तलाशी के बाद भी ये बच्चे नहीं मिले। इस दौरान किसी का ध्यान गड्‌ढे की तरफ नहीं गया।

बुधवार सुबह एक बच्चे का शव गड्डे में नजर आया। ये गड्ढा गांव से कुछ दूर खेत में स्थित ईंट भट्ठे के लिए खोदा गया था।
इस गड्ढे में तलाश की गई तो एक-एक करके चारों बच्चों के शव मिल गए।

पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना के बारे में पता चलने पर मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय और चौकी प्रभारी अनिल पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती रात पूरा गांव बच्चों को तलाशता रहा था लेकिन कुछ पता नहीं चला था। चार बच्चों की मौत से गांव में सदमे का माहौल है। पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Updated on:
09 Jul 2025 11:11 pm
Published on:
09 Jul 2025 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर