पिछले दो दिनों से मौसम प्रयागराज पर मेहरबान है, और यहां लगातार दूसरे दिन यानी सोमवार को भी अच्छी बारिश हुई। जिससे जिले का पूरा माहौल बदल गया है।
Prayagraj Weather: सोमवार की सुबह प्रयागराज वासियों के लिए राहत भरी रही, जब यहां लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हुई। बीते कई दिनों से उमस और झुलसाने वाली गर्मी से परेशान लोगों ने इस बारिश को सुकून की सांस के रूप में महसूस किया। ठंडी फुहारों और बादलों की गड़गड़ाहट ने वातावरण को शीतल और मनमोहक बना दिया।
बारिश का यह दौर न केवल आम लोगों के लिए राहत लेकर आया, बल्कि किसानों के लिए भी उम्मीद की किरण बनकर बरसा। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। खासकर धान की खेती करने वाले किसानों को इससे बड़ी राहत मिली है। खेतों में नमी बढ़ने के साथ ही धान की नर्सरी को संजीवनी मिल गई है, जिससे बुआई और रोपाई का कार्य अब समय से शुरू हो सकेगा।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और अधिक राहत मिलने की उम्मीद है। शहर की सड़कों और गलियों में बहता पानी बच्चों के लिए खेल और मस्ती का बहाना बना। मौसम की ठंडक ने सबका मन प्रसन्न कर दिया है।
बारिश के इस खुशनुमा माहौल ने प्रयागराज के मौसम को सुहाना बना दिया है, और हर कोई इस प्राकृतिक राहत का आनंद ले रहा है।