प्रयागराज

School holidays: यूपी के इस जिले में फिर बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, 17 से 20 फरवरी तक रहेगा अवकाश

School holodays extended: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लगातार चल रही भीड़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। जहां 16 फरवरी के बाद स्कूल खुलने थे, वहां अब 20 फरवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

less than 1 minute read

School holidays news: प्रयागराज में चल रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं। ऐसे में जिले की यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित चल रही है। जिले में ज्यादा भीड़ और वाहनों की भारी संख्या के कारण स्कूल आने जाने वाले छात्रों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यालयों को पिछले कई दिनों से लगातार बंद रखा जा रहा है। इसके पहले 16 फरवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन भीड़भाड़ को देखते हुए इसे बढ़ाकर अब 17 से 20 फरवरी तक कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

ऑनलाइन संचालित होंगी कक्षाएं
17 से 20 फरवरी तक अवकाश घोषित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा है कि सभी बोर्ड के विद्यालय इस दौरान बंद रहेंगे, और बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी। यह आदेश जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर