प्रयागराज

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ों के संतों ने रोका अमृत स्नान

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए भगदड़ के हादसे को लेकर अखाड़ा परिषद ने काफी दुख व्यक्त किया है और अखाड़ों द्वारा किए जाने वाले अमृत स्नान को भी स्थगित करने का फैसला लिया है। यानी कि आज मौनी अमावस्या के दिन कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा।

less than 1 minute read

Stampede in Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या की सुबह लगभग 3 बजे संगम नोक पर हुई भगदड़ में 17 श्रद्धालुओं के मरने की सूचना आ रही है और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। इसी बीच अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि घटना से हम दुखी हैं। हमने अपना जुलूस रोक रखा है। बताया जा रहा है कि अखाड़ा परिषद ने आज मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान न करने का फैसला लिया है। जबकि घटना से पहले सभी अखाड़ों के स्नान की समय सारणी निश्चित हो चुकी थी। अपने अमृत स्नान के लिए जुलूस के साथ निकलने वाले भी थे। लेकिन मेले में हुई विदारक घटना से पूरा माहौल ही बदल चुका है।

Also Read
View All

अगली खबर