प्रयागराज

16, 17, 18 मई और भयानक होगा मौसम, लू से रहना होगा सतर्क, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया नया अलर्ट

उत्तर प्रदेश का मौसम और भी भयानक होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने नया अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन दिनों तक ४५ डिग्री सेल्सियत तक तापमान होने की संभावना जताई है।

less than 1 minute read

कई दिन के राहत के बाद मंगलवार से ही गर्म हवाओं ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से गर्म हवाएं और बढेंगी जो बृहस्पतिवार से शनिवार तक भयानक लू के रूप में लोगों को तंग कर सकती हैं।
मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी करते हुए 16, 17, 18 मई को 45 डिग्री के आसपास का तापमान होने का अनुमान व्यक्त किया है। कहा गया है कि गर्मी का यह दौर 20 मई तक ऐसे ही जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री को पार कर सकता है। यानि कि रात में भी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं होगी।

मंगलवार को 42 के पार था तापमान
मंगलवार को प्रयागराज और आसपास के कई जिलों का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को यह 41 डिग्री सेल्सियस ही था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया कि ऐसी स्थितियां मध्य मई में होती हैं। आर्दता में जैसे जैसे गिरावट आएगी गर्मी उतनी ही बढ़ती चली जाएगी।

बढ़ेगा बिमारियों का खतरा
मौसम विभाग के द्वारा जारी लू के एलर्ट के बाद लोगों को बेहद सावधान रहने की सलाह दी गई है। वहीं प्रयागराज के आर्गन हास्पिटल के चिकित्सक डा राहुल शर्मा ने कहा कि लू की लपटें बिमार बना सकती हैं। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि जब भी घर से बाहर निकलें पानी पी कर निकलें। बाहर से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पिएं। हल्का खाना खांए। तेज धूम में बाहर निकलने से बचें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं। ऐसे मौसम में बच्चों का बेहद खास खयाल रखने की जरूरत होगी।

Published on:
15 May 2024 06:54 am
Also Read
View All

अगली खबर