प्रयागराज

अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर की तीन पीढ़ियों ने संगम में लगाई डुबकी, बोलीं- यहां आस्था, परंपरा और आशीर्वाद

Bollywood Actress visits Mahakumbh : अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर अपने माता-पिता और बेटी रिआना के साथ महाकुंभ पहुंचीं और आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद अभिनेत्री ने पूजा-अर्चना की।

less than 1 minute read

Isha Koppikar visits Mahakumbh 2025: ईशा कोप्पिकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी महाकुंभ यात्रा झलक शामिल है। रील में अभिनेत्री अपनी बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं। एक फ्रेम में उनके माता-पिता भी साथ में हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, "तीन पीढ़ियां, एक पवित्र क्षण। यहां आस्था, परंपरा और आशीर्वाद है। हमने महाकुंभ के दिव्य जल में डुबकी लगाई।"

ईशा कोप्पिकर ने शेयर की वीडियो

ईशा कोप्पिकर से पहले निर्माता एकता कपूर भी संगम में डुबकी लगाने पहुंची थीं। उन्होंने अपनी यात्रा की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। ईशा कोप्पिकर, एकता कपूर और शिवांगी जोशी से पहले मनोरंजन जगत की कई हस्तियां महाकुंभ जा चुकी हैं। भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अभिनेत्री आम्रपाली समेत अन्य कलाकार महाकुंभ में शिरकत कर चुके हैं।

महाकुंभ जाने वाले सितारों की लिस्ट में राजकुमार राव भी

महाकुंभ जाने वाले सितारों की लिस्ट में अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का भी नाम शामिल है, जहां वह संगम में डुबकी लगाने के बाद परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे और स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लिया था।

अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी अपनी मां के साथ संगम नगरी पहुंची थीं। पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं।

Also Read
View All

अगली खबर