प्रयागराज रेलवे स्टेशन के अलावा प्रयागराज परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रेल कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए 5 जुलाई को इस समय के बीच इस स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के निर्देशानुसार, प्रयागराज जंक्शन स्टेशन एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के समस्त कार्यरत रेल कर्मचारी की स्थापना/कार्मिक से संबंधित शिकायतों के निपटान हेतु दिनांक 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में शिकायत निपटान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
ये लोग भी आ सकते है शिकायत शिविर में
इस शिविर में दिनांक 5 जुलाई को प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के कार्यरत रेल कर्मचारी स्थापना/कार्मिक विभाग से संबंधित शिकायतें दो प्रतियों में लिखकर शिकायत निपटान शिविर में प्रस्तुत कर अपनी शिकायतों का निपटान करा सकते हैं।