प्रयागराज

Ganga Expressway: महाकुंभ 2025 से पहले शुरू होगा यूपी का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, मात्र 8 घंटे में मेरठ से पहुंचेंगे प्रयागराज

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेस वे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा यह 594 किलोमीटर का प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।

2 min read
Ganga Expressway: महाकुंभ 2025 से पहले शुरू होगा यूपी का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, मात्र 8 घंटे में मेरठ से पहुंचेंगे प्रयागराज

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेस वे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा यह 594 किलोमीटर का प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। जो 12 जिलों से होकर गुजरेगा। गंगा एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी 8 घंटे में तय की जा सकेगी। अभी इसे तय करने में 11-12 घंटे का समय लगता है। गंगा एक्सप्रेस वे 36000 करोड़ रुपए की लागत से अदाणी समूह और मुंबई की आरईबी इंफ्रा बना रहे हैं।

राजधानी लखनऊ से भी जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेस वे की नोडल एजेंसी यूपी इंडस्ट्रियल एंड एक्सप्रेस वेज अथारिटी (यूपीडा) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सहित पूर्वाचल व प्रदेश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए इसे प्रदेश के अन्य एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे को राजधानी लखनऊ से भी जोड़ा जाएगा।

इसे उन्नाव के पास लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इसके बाद गंगा एक्सप्रेस वे बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के साथ ही लखनऊ से भी जुड़ जाएगा। इस एक्सप्रेस वे पर 16 फ्लाईओवर और 8 रेल ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं।

शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर की बन रही हवाई पट्टी

शाहजहांपुर के पास गंगा एक्सप्रेस वे पर 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है जहां लड़ाकू विमान उतर सकेंगे। इसे दिल्ली से आ रहे यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ ही पूर्वाचल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के किनारे 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में औद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है।

जहां उद्योगों के साथ ही लाजिस्टिक हब व वेयरहाउस बनेंगे। औद्योगिक गलियारा मेरठ, हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में बनेगा। एक्सप्रेस वे से प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, और प्रयागराज जिले जुड़ेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर