UP Weather: मार्च के पहले ही अचानक बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है।
UP Weather: मार्च के पहले अचानक बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी से तापमान में कुछ गिरावट की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 20 मार्च तक मौसम सूखा रहेगा। इसके बाद, बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वी हवा मौसम में फिर से बदलाव लाएगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 21 और 22 मार्च को उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों जैसे सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया और वाराणसी में हल्की बारिश हो सकती है। 24 मार्च से फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा और मार्च के अंत तक प्रदेश में लू जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
16 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 17 मार्च को उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 18 और 19 मार्च को भी मौसम शुष्क रहेगा। इन दो दिनों में उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में तेज सतही हवा (गति 20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
अमेठी में रविवार सुबह अचानक मौसम में बदलाव आया और बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिनभर बादल अपनी लुकाछुपी खेलते रहे। बदलते मौसम को देखकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आने लगीं। यदि तेज बारिश हुई, तो तिलहनी फसलें बर्बाद होने का डर है। वहीं, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, संग्रामपुर, गौरीगंज समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।