UP Weather Forecast 4 November 2024: आने वाले दिनों में यूपी वालों को ठंड बेहाल करने वाली है। यहां आने वाले दिनों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का असर दिखने लगा है। पूरी तरह से यूपी का मौसम बदल गया है। जहां एक ओर बंगाल से चली पुरवाई का असर दिख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश होने के भी आसार हैं।
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया है। यहां धीरे-धीरे ठंड और कोहरा अपना चादर फैलाने लगे हैं। न्यूनतम तापमान गिरने से ज्यादातर जिलों में रातें सर्द हो रही हैं। हालांकि, दिन के समय मौसम अभी गर्म है। इसी बीच बंगाल से चली पुरवाई हवा का भी असर दिख रहा है। ये प्रदेश में ठंड महसूस तो कराएगा ही साथ में बारिश भी होगी। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो सोमवार को यूपी के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इन इलाकों में पुरवाई हवा में नमी होने के कारण से कोहरे का प्रभाव भी दिखेगा। इससे यह साफ है कि जल्द ही यूपी में कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा।
यूपी में कब होगी बारिश
UP Weather alert: मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तर प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई हवाओं के असर से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जाताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पुरवा हवा में नमी से सोमवार को सुबह इन इलाकों में कोहरे का असर रहा। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है।
5 से 9 नवंबर तक मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच मौसम शुष्क रहने वाला है। इस बीच में सुबह के समय कहीं- कहीं धुंध और कोहरा छाया रहेगा। लगातार प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिर रहा है। मेरठ में सबसे कम 14℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, मुजफ्फरनगर में 14.6℃, कानपुर शहर में 15℃, चुर्क में 15℃, नजीबाबाद में 16℃, अयोध्या में 16℃ और फुरसतगंज में 16.1℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
नवंबर में ऐसा रहेगा मौसम
UP Weather: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अक्टूबर के दौरान औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा है। नवंबर में भी तटस्थ नीनो की परिस्थितियों के जारी रहने की संभावना बनी हुई है। नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी रहेगी। जिससे प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारिश नहीं होने की संभावना है। ऐसे में नवंबर के पहले दो हफ्तों में प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद है।