UPPSC PCS Vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2024 के अंतर्गत विभिन्न 24 विभागों में कुल 947 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 258 पद हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर व डिप्टी एसपी के सीमित पदों को लेकर प्रतियोगियों में जबरदस्त स्पर्धा देखी जा रही है।
Good News UPPSC PCS 2024 Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2024 के तहत राज्य के विभिन्न 24 विभागों में कुल 947 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के अंतर्गत होगी, जिसकी मुख्य परीक्षा 29 जून 2025 को प्रस्तावित की गई है।
इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया में एक ओर जहां नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 258 पद शामिल किए गए हैं, वहीं डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी जैसे प्रमुख पदों की संख्या अपेक्षाकृत कम रखी गई है। डिप्टी कलेक्टर के सिर्फ 37 पद और डिप्टी एसपी के महज 17 पद घोषित हुए हैं, जिससे इन पदों के लिए स्पर्धा और अधिक तीव्र हो गई है।
हालांकि PCS की सबसे प्रतिष्ठित पोस्ट मानी जाने वाली डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी की सीटें इस बार भी सीमित हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये दोनों पद हमेशा आकर्षण का केंद्र रहे हैं, परंतु केवल 37 और 17 पद होने के कारण मेरिट रैंक में शीर्ष स्थान प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
PCS की तैयारी कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अमित त्रिपाठी का कहना है, "डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के पदों की संख्या हर साल कम हो रही है, इसलिए हमारी पूरी कोशिश होती है कि टॉप रैंक में आएं। बाकी पद भी अच्छे हैं लेकिन इनकी प्रतिष्ठा अलग है। उन्होंने कहा कि UPPSC PCS-2024 में चयन पाने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे: