UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे आज जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं, उनके घर नैनी में जश्न का माहौल देखने लायक था। मोहल्ले के लोग, रिश्तेदार और परिजन बेसब्री से शक्ति के लौटने का इंतजार कर रहे थे।
UPSC Topper: UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे आज जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं, उनके घर नैनी में जश्न का माहौल देखने लायक था। मोहल्ले के लोग, रिश्तेदार और परिजन बेसब्री से शक्ति के लौटने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंचीं, माँ ने आरती की थाली लेकर स्वागत किया और उन्हें लड्डू खिलाया। इस भावुक पल में माँ-बेटी दोनों की आंखें भर आईं।
शक्ति ने नम आंखों से माँ को गले लगाया और कहा, "ये सब आपकी दुआओं का ही नतीजा है।" आसपास खड़े लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और जोरदार तालियों के साथ उन्हें बधाइयाँ दीं। मोहल्ले के बच्चों ने ढोल-नगाड़े बजाकर माहौल को और भी खास बना दिया।
शक्ति दुबे की यह सफलता सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे प्रयागराज की गौरवगाथा बन गई है। एक साधारण घर से निकलकर UPSC में टॉप करने वाली शक्ति ने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादे और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार हो सकता है। आज उनका स्वागत सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि प्रेरणा का उत्सव था।