चेतराम मोची के बाद अब मिथुन नाई को राहुल गांधी ने जबरदस्त तोहफा दिया है। चुनाव के दौरान इसी नाई के सैलून पर राहुल गांधी ने दाढ़ी ट्रिम कराई थी।
राहुल गांधी से दिवाली गिफ्ट मिलते ही मिथुन नाई का चेहरा चमक उठा है। ये वही मिथुन नाई हैं जिन्होंने राहुल गांधी की हजामत की थी। इसके पहले भी राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रहने चेतराम मोची को मशीन भेजी थी।
बात है लोकसभा चुनाव के दौरान की जब 13 मई को राहुल गांधी लालगंज से चुनावी सभा करके लौट रहे थे। अचानक से ब्रजेन्द्र नगर में उनका काफिला एक हेयर कटिंग सैलून के सामने जा रुका। इसके बाद राहुल गांधी ने यहां अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई। अब राहुल गांधी ने उनको तोहफा भेजा है।
राहुल गांधी ने मिथुन नाई को सैलून से ही जुड़ी कुछ जरुरत की चीजें भिजवाई हैं। इसमें दो हेयर कटिंग चेयर, एक शैम्पूइंग चेयर और एक इन्वर्टर बैटरी शामिल हैं।
मिथुन राहुल गांधी से गिप्ट मिलने के बाद बेहद खुश थे। उम्होंने बताया कि कभी नहीं सोचा था कि वह मेरी छोटी सी दुकान पर आएंगे। उनका दुकान पर आना एक सपना जैसा था। राहुल गांधी के शॉप पर आने के बाद से उनका कारोबार काफी ज्यादा बढ़ गया है।