Jaipur Fire Incident: जयपुर में हुए टैंकर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 14 पहुंच गई है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए लिस्ट में तीन यूपी के युवक भी शामिल हैं।
Jaipur Agnikand: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर में हुए विस्फोट ने 40 वाहनों को चपेट में ले लिया था। इस हादसे में मृतकों की संख्या 14 हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। फिलहाल, डीएनए टेस्ट के जरिए शवों की पहचान की जा रही है। इस अग्निकांड की चपेट में यूपी के भी 3 लोग हैं।
घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं, अस्पताल में लाए गए घायलों में से 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे के मृतकों में एक की पहचान रायबरेली के शहाबुद्दीन (34), राजस्थान में राजपुरा के हरलाल (34), मकराना निवासी महेन्द्र (27), उदयपुर के शाहीद के रूप में हुई है। इनके अलावा राधेश्याम एवं अनीता मीणा भी मृतकों में शामिल हैं लेकिन अभी उनके निवास स्थान का पता नहीं चल पाया है। वहीं, अधिकांश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जयपुर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी की गई मृतक/घायल की सूची में यूपी के तीन लोगों का नाम शामिल है। इसमें सबसे पहला नाम शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद शेख का है, जिनकी उम्र 35 वर्ष थी और वह रायबरेली से ताल्लुक रखते थे। दूसरी नाम शैलेन्द्र पुत्र श्योराज सिंह का है, जो फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। लिस्ट में शामिल तीसरा नाम नरेश बाबू है, जिनके निवास का पता नहीं चल पाया है।
दरअसल, एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और टैंकर का नोजल टूट गया और गैस लीक होने के साथ धमाका हो गया। इसके बाद तेज विस्फोट के साथ लगी। इस भयानक आग ने 40 वाहनों को चपेट में ले लिया। अचानक हुई घटना से कई वाहन आपस में टकरा गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में दुख जताते हुए लिखा, “राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।”