
Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर पुलिस लाइन की बैरक में साथी सिपाही पर गोली चलाने के मामले में अदालत का सख्त फैसला सामने आया है। घटना में आरोपी सिपाही को अदालत ने सात साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा, उस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल, इस मामले में शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजलीपुर मोहल्ला निवासी सिपाही विजयपाल सिंह ने 16 अगस्त 2019 को थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि घटना पुलिस लाइन की बैरक में हुई, जहां उनकी रात 12 बजे से 3 बजे तक की ड्यूटी थी।
विजयपाल सिंह ने बताया कि ड्यूटी खत्म करने के बाद वह जब बैरक में पहुंचे तो उन्होंने लाइट ऑन की। इसके बाद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर मिलक गांव निवासी सिपाही शिव ध्यान सिंह नींद से जाग गया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर शिव ध्यान ने बक्से से तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी।
Published on:
21 Dec 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
ट्रेंडिंग
