रायगढ़

CG Fraud News: नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

CG Fraud News: रायगढ़ जिले में दो दोस्तों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर गुजरात के एक युवक ने लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Jun 14, 2025
'ट्रेडिंग गुरु' निकला ठग (photo-unsplash)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो दोस्तों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर गुजरात के एक युवक ने लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के ग्राम जकेला निवासी दिनेश गुप्ता ने पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 2012 में उसका परिचय शिरड़ी से वापस घर आते समय गुजरात के सूरत निवासी अनिल रैयानी से ट्रेन में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में मेलजोल बढ़ा और अच्छी दोस्ती हो गई। दिनेश का किसी काम के सिलसिले में रायपुर जाना हुआ।

CG Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की ठगी

इस दौरान अनिल रैयानी ने उसे पुलिस विभाग व बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके एवज में 15 लाख रुपए की मांग की। दिनेश गुप्ता ने अलग-अलग फोन-पे के जरिए अनिल को कुल ५ लाख रुपए ऑनलाइन भेजा। वहीं उसके दोस्त कौशलेश ने भी अनिल रैयानी के एक्सिस बैंक के खाता नंबर में 10 लाख रुपए जमा कराया।

वहीं जब नौकरी दिलाने की बात आई तो वह टालमटोल करने लगा। रुपए की मांग करने पर बाद में अनिल ने 5 अक्टूबर 2022 को गुगल पे माध्यम से 50 हजार और 29 मार्च 2023 को 10 हजार रुपए वापस किया। इसके बाद जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो 23 अप्रैल से उसका फोन नंबर बंद आ रहा है।

अनिल से किसी तरह से संपर्क नही होने के बाद ठगी का एहसास हुआ और इसकी सूचना पुसौर पुलिस से की। पुसौर पुलिस गुरुवार को इस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की पतासाजी चल रही है।

Updated on:
14 Jun 2025 01:13 pm
Published on:
14 Jun 2025 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर