रायगढ़

शादी समारोह में गए परिवार के सूने घर में हुई थी चोरी, पुलिस ने 3 आरोपी को दबोचा, सामान बरामद

Raigarh News: दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक सहित दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
(फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: रायगढ़ के दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक सहित दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी 28 हजार रुपए, लैपटॉप बरामद कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 30 जून को सामने आई जब महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ सुरेश बेहरा, निवासी दुर्गा चौक शासकीय क्वार्टर नंबर ए/2, ने थाना चक्रधरनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरेश ने बताया कि वह 28 जून को अपने परिवार के साथ आमगांव तमनार शादी समारोह में गए थे और 30 जून को सुबह लौटने पर देखा कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है।

ये भी पढ़ें

रिटायर्ड कर्मचारी के घर से 5 लाख के गहने पार, 3 बार पहुंचे थाने फिर भी दर्ज नहीं हुई FIR

भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और 42 हजार रुपए नगद, लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर चक्रधरनगर पुलिस ने धारा 305(ए), 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के बाद पुलिस ने चोरी के इस मामले को सुलझा लिया है।

विवेचना में खुला राज

मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ पर उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया। एचपी लैपटॉप, नगदी 28 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।

ये भी पढ़ें

Theft in CRPF jawan’s house: सीआरपीएफ जवान के सूने मकान में चोरों का धावा, ले उड़े नकद समेत 20 लाख के जेवर

Published on:
21 Jul 2025 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर