रायगढ़

CG Accident News: अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से कंपनी कर्मचारी की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

CG Accident News: रायगढ़ जिले में बीती रात सलासर प्लांट से घर जा रहे एक पूजा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी को अज्ञात ट्रेलर चालक ने ठोकर मारकर भाग निकला।

2 min read
Oct 28, 2024
Road accident in Tunisia

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात सलासर प्लांट से घर जा रहे एक पूजा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी को अज्ञात ट्रेलर चालक ने ठोकर मारकर भाग निकला। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उसके साथियों को दी और उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

CG Accident News: कंपनी कर्मचारी की मौत

CG Accident News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के छपरा निवासी धमेंद्र कुमार सिंह पिता देवेंद्र नाथ सिंह विगत पांच-छह माह पहले रायगढ़ आया था और पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तराईमाल में किराए के मकान में रह कर पूजा कंस्ट्रक्शन के तहत सलासर स्टील प्लांट व सिंघल प्लांट में सुपरवाईजरी का काम करता था, जिससे में रोज की तरह शनिवार को भी सुबह में अपनी अपाचे बाइक से काम करने के लिए गया था, जहां काम खत्म होने बाद शाम को प्लांट से निकल कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान रात करीब 8 बजे नलवा प्लांट के समीप पुलिस के पास पहुंचा था कि पिछे से एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह बाइक समेत दूर जा गिरा।

वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो मौके जाकर उससे पूछताछ कर उसके साथियों को सूचना दिया, जिससे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। जिससे उनके आने पर रविवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

क्या कहते हैं परिजन

इस संबंध मेें मृतक का भाई हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूजा कंस्ट्रक्शन में सुपरवाईजर का काम करता था, जिससे सिंघल प्लांट व सलासर दोनों जगह काम देख रहा था। इस दौरान शनिवार को काम खत्म होने के बाद कमरे पर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ, लेकिन अब ठेकेदार व कंपनी प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मौत के बाद भी किसी प्रकार की सहायता नहीं की गई है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मृतक के भाई का कहना था कि शव को घर तक ले जाने के लिए ठेकेदार से वाहन की मांग की गई तो उसने मौके से भाग गया, जिससे खुद से वाहन कर ले जाना पड़ रहा है।

Updated on:
28 Oct 2024 04:27 pm
Published on:
28 Oct 2024 04:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर