रायगढ़

CG Accident News: शादी में जा रहे थे, अचानक रफ्तार में चलती बाइक हुई बेकाबू और टकरा गई 1 पेड़ से… पिता की मौत, बेटा घायल

CG Accident News: डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही प्रदीप भोय को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका तीन वर्षीय पुत्र लोचन की भी स्थिति गंभीर थी, जिसे रेफर किया गया है।

2 min read
May 19, 2024

CG Accident News: रायगढ़ में शादी कार्यक्रम में शामिल होने एक ग्रामीण अपने मासूम बेटे के साथ जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर जंगल में घुस गई, जिससे गंभीर चोट लगने से पिता की मौत हो गई तो वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है।

चक्रधनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली (पूर्व) निवासी प्रदीप भोय पिता योगेंद्र भोय (29 वर्ष) का ससुराल पुसौर के बासनपाली में शादी कार्यक्रम था। उसमें शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह करीब 7 बजे अपने तीन वर्षीय पुत्र लोचन प्रसाद भोय को अपनी हीरो बाइक क्रमांक सीजी-13 एएल 2006 में बैठाकर जा रहा था।

CG Accident News: बाइक घुस गई झाड़ियों में

सुबह 7.30 बजे आसपास वह कोसमपाली जंगल के पास पहुंचा तो उसकी बाइक की गति अधिक तेज होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए उसकी बाइक जंगल के अंदर झाड़ियों में घुस गई और पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल (Accident News Chhattisgarh) हो गए। वहीं आसपास के ग्रामीण उधर पहुंचे तो उसके कराहने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो दोनों बेल के काटें में बुरी तरह से फंसे हुए थे। उन्हें बाहर निकालते हुए इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी।

CG Accident News: साथ ही दोनों को पहले अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच कर दोनों को रेफर कर दिया। ऐसे में उन्हें तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही प्रदीप भोय को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका तीन वर्षीय पुत्र लोचन की भी स्थिति गंभीर थी, जिसे रेफर किया गया है। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर