
Rajnandgaon Accident: राजनांदगांव जिले में रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोग अपनी जान गवां रहे हैं। खैरागढ़ थाना क्षेत्र के बाजार अतरिया में शुक्रवार को फिर एक भीषण सड़क हादसा में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े दोनों युवकों को रौंद दिया। घटना इतनी भीषण थी कि एक युवक बाइक के साथ ट्रक के पहिए में फंस गया था और क्रेन बुला कर युवक के फंसे शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद ट्रक का पहिया पंक्चर हो गया और चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार है।
पुलिस के अनुसार बाजार अतरिया निवासी 14 वर्षीय सुमीत वर्मा अपने मामा के लड़के ग्राम गोटवानी निवासी 18 वर्षीय मयंक वर्मा के साथ बाजार अतरिया चौक में सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े थे। इस दौरान रायपुर की ओर से कोयला भर कर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमवी 3429 का चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर पाया और पहले बिजली पोल को टक्कर मारते हुए बाइक के साथ खड़े दोनों युवकों को रौंद दिया।
Road Accident: सुमीत की बड़ी बहन की हाल ही में रायपुर में शादी हुई है। शुक्रवार को सुमीत अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ बहन को घर बाजार अतरिया लाने रायपुर जाने वाले थे। मृतक सुमित अपने मामा के लड़के मयंक के साथ रायपुर जाने कुछ तैयारी करने चौक में बाइक के साथ खड़े थे और ट्रक काल बनकर आया और दोनों को चपेट में ले लिया। घटना में मयंक व सुमीत की मौत हो गई। परिवार अपने बेटी की पहली शादी के बाद गवना लेने जाने वाले थे, लेकिन यह खुशी का मौका मातम में बदल गया। घटना से गांव में शोक की लहर है।
राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग में तिलई गांव में तेज रफ्तार हाइवा ने बस का इंतजार करते खड़े एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया था। घटना में तिलई निवासी पति-पत्नी, बेटी व नातिन की मौके पर मौत हो गई थी। इस सड़क में ट्रक व हाइवा चालकों की मनमानी चल रही है। आए दिन हो रही दुर्घटना के बाद भी रफ्तार पर नियंत्रण लगाने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पहले बिजली पोल को ठोकर मार कर उससे कुछ दूरी में खड़े दोनों युवकों को चपेट में ले लिया।
घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सामने आया और चौक में ब्रेकर की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। लोगों की भीड़ को हटाने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार अतरिया चौक में तेज रफ्तार की वजह से लगातार दुर्घटना हो रही है। ग्रामीणों द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन से चौक में ब्रेकर लगाने की कई बार मांग की गई है। बावजूद इसके शासन -प्रशासन ब्रेकर बनाने गंभीरता नहीं दिखा रहा है। लगातार हो रहे हादसे को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
Rajnandgaon Accident: ट्रक की ठोकर से मयंक दूर जा गिरा और गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुमीत वर्मा बाइक के साथ ट्रक के पहिया में बुरी तरह फंस गया और उसके शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें आने से उसकी भी मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पहले बिजली पोल को ठोकर मार कर उससे कुछ दूरी में खड़े दोनों युवकों को चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रक का पहिया पंक्चर हो गया। आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक के पहिया में फंसे सुमित के शव को क्रेन वाहन की मदद से बाहर निकाला गया।
बाजार अतरिया चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया। घटना में दोनों की मौत हो गई है। ग्रामीण ब्रेकर की मांग कर रहे थे। प्रप्रोजल बना कर शासन -प्रशासन के पास भेजा जाएगा।
Updated on:
18 May 2024 11:35 am
Published on:
18 May 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
