रायगढ़

CG Cylinder Blast: होटल में आचानक हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 3 कर्मी सहित 5 लोग झुलसे..

CG Cylinder Blast: रायगढ़ शहर के एक होटल में बुधवार को दोपहर में आचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे होटल के तीन स्टाफ के अलावा नाश्ता करने आए दो ग्राहक भी झुलस गए।

2 min read
Jan 23, 2025

CG Cylinder Blast: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के एक होटल में बुधवार को दोपहर में आचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे होटल के तीन स्टाफ के अलावा नाश्ता करने आए दो ग्राहक भी झुलस गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं होटल के बाहर खड़ी दो बाइक भी जल गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया।

Cylinder Blast in Hotel: 3 कर्मी सहित 5 लोग झुलसे

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर रोड स्थित जय समोसा कार्नर में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास वहां ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। होटल में कर्मचारियों द्वारा नाश्ता तैयार किया जा रहा था। इस दौरान अचानक वहां एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक लोग वहां से भाग पाते तब तक होटल के तीन कर्मचारी सहित नाश्ता कर रहे दो ग्राहक भी आग की चपेट में आ गए। ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर आसपास के अन्य व्यवसायियों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।

इससे कुछ ही देर में पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब आग होटल को अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि दमकल टीम व पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधा घंटा बाद आग पर काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस समय सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, उसम एक बार के लिए वहां का आवागम पूरी तरह से थम गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि होटल में और भी सिलेंडर था, जिससे वह भी कहीं फट न जाए, यह सोचकर लोग डर गए थे। साथ ही आसपास के होटल संचालक भी आग की भयावहता को देख अपने होटलों से सिलेंडर को बाहर निकाल दिए थे कि ताकि हादसा और बड़ा न हो जाए।

दो बाइक भी जली

बुधवार की दोपहर में जिस समय आगजनी हुई उस समय जय समोसा कार्नन के सामने कई बाइकें खड़ी थी। जब सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ तो बाहर में जितने लोग थे वे अपनी बाइक लेकर भाग गए, लेकिन अंदर में बैठकर नास्त कर रहे दो लोग अपनी बाइक लेकर नहीं भाग पाए, जिससे एक बाइक व एक स्कूटी भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया है। ऐसे में अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
23 Jan 2025 12:58 pm
Published on:
23 Jan 2025 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर