रायगढ़

CG Double Murder: मलबे में दबा मिला मां-बेटी का शव, घर में बिखरे खून के छीटें, डबल मर्डर से इलाके में दहशत

CG Double Murder: रायगढ़ जिले में मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। दोनों की लाश घर के पास मलबे के नीचे मिली। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025

CG Double Murder: मां-बेटी की हत्या कर अज्ञात हमलावरों द्वारा लाश को निर्माणाधीन मलबा के नीचे दबाए जाने का मामला सामने आया है। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र की है।

CG Double Murder: जानें पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार पुसौर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 स्थित गायत्री मंदिर के पास उर्मिला (45) पति स्व. त्रिनाथ अपने बच्चों के साथ रहती थी। सोमवार की रात उसकी छोटी बेटी व उसका भाई ग्रुप ड्रांस के कार्यक्रम में शामिल होने कलमी गए थे। रात को उर्मिला अपनी बड़ी बेटी पुष्पा (24) के साथ घर पर थी। सुबह जब उसकी छोटी बेटी और बेटा घर लौटे तो दरवाजा खुला था और कमरे के अंदर खून के निशान थे। अनहोनी की आशंका को लेकर दोनों की तलाश की गई।

इस बीच निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे। इस बीच निर्माणाधीन मलबा के नीचे दोनों की लाश पड़ी हुई थी। दोनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान भी थे। पुलिस प्रारंभिक जांच के बाद हत्या का मामला बता रही है। आरोपी और हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। डॉग स्क्वाड भी आसपास के क्षेत्र में पहुंचा, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली।

संदेहियों से की जा रही पूछताछ

CG Double Murder: पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालकर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी राम किंकर यादव का कहना है कि हर पहलु को लेकर जांच की जा रही है। वहीं मामले का जल्द सुलझाने की बात कही जा रही है।

Published on:
16 Apr 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर