रायगढ़

CG Fraud News: सेवा सहकारी समिति में फिर डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी, प्रभारी समिति प्रबंधक सहित 4 लोगों पर FIR दर्ज

CG Fraud News: बड़ी कार्रवाई: राजपुर सेवा सहकारी समिति में इस बार फिर डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें प्रभारी समिति प्रबंधक सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ।

2 min read
Sep 27, 2024

CG Fraud News: लैलूंगा का राजपुर सेवा सहकारी समिति पूरे जिले में गड़बड़ी के नाम पर चर्चित है, इस वर्ष फिर से उक्त समिति में धान के शार्टेज व बारदाना के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है। जिस पर प्रशासन ने प्रभारी प्रबंधक, सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

CG Fraud News: बोगस धान खरीदी के नाम पर पूरे प्रदेश में चर्चित

विदित हो कि लैलूंगा का राजपुर सेवा सहकारी समिति में खरीफ सीजन 2022-23 में बोगस धान खरीदी के नाम पर पूरे प्रदेश में चर्चित रहा है, उस समय तत्कालीन प्रबंधक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। इसके बाद पिछले खरीफ सीजन अर्थात 2023-24 में धान खरीदी के दौरान उक्त सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक की फेरबदल की गई, लेकिन अन्य को नहीं किया गया।

मिलीभगत से हुई बड़े पैमाने पर गड़बड़ी

CG Fraud News: इसके कारण वहां प्रभारी प्रबंधक, खरीदी प्रभारी, व कम्प्यूटर ऑपरेटर सलीम भगत पिता सुलेमान भगत लिपीक दर्शन साव पिता चक्रधर साव, फड़ प्रभारी मुरलीधर नाग , बारदाना प्रभारी आाकश भगत पिता जगतराम भगत ने मिलीभगत करते हुए यहां काफी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की।

बारदाना प्रभारी के खिलाफ अपराध दर्ज

शिकायत पर जांच किया गया तो जांच टीम ने धान में 4366 क्विंटल धान कम पाया। इसी तरह से 5449 नग नया बारदाना व 1340 नग पुराना बारदाना गायब मिला। 4366 क्विंटल धान की कीमत 3100 रुपए की दर से 1 करोड़ 35 लाख 37 हजार व बारदाना की करीब 5 लाख 73 हजार 831 रुपए आंका गया।

दोनों मिलाकर करीब 1 करोड़ 41 लाख 10 हजार 911 रुपए की गड़बड़ी सेवा सहकारी समिति में मिली। भौतिक सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी प्रबंधक सलीम भगत, लिपीक दर्शन साव, फड़ प्रभारी मुरलीधर नाग, बारदाना प्रभारी आकाश भगत के खिलाफ लैलूंगा थाने में अपराध दर्ज कराया गया है।

संयुक्त रूप से की गई थी जांच

CG Fraud News: मामले की शिकायत मिलने पर इस मामले में अपेक्स बैंक, सहकारिता व खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जांच किया गया था। जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है।

खाद्य अधिकारी रायगढ़, खुमेश्वर सिंह ने बताया कि राजपुर धान उपार्जन समिति में 1.40 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है। जिसमें प्रभारी प्रबंधक सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

Updated on:
27 Sept 2024 04:51 pm
Published on:
27 Sept 2024 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर