Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चौकीदार की लाश मिले से सनसनी फैल गई है। लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
CG Murder Case: रायगढ़ में तीन दिन पहले एक नर्सरी चौकीदार पुटू बनने के लिए जंगल गया था, जिसकी शुक्रवार को ओड़िशा बॉर्डर के नाला में उसकी लाश तैरती मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अड़बहाल निवासी जन्मेजय सिदार पिता माखन सिदार (60 वर्ष) नर्सरी में चौकीदारी का काम करता था। बीते 25 सितंबर को सुबह 9 बजे परिजनों को बताया कि वह पुटू लेने जंगल जा रहा है। मगर शाम तक नहीं लौटा, ऐसे में परिजन उसकी काफी खोजबीन किए लेकिन कहीं पता नहीं चला।
इस दौरान उसकी खोजबीन चल ही रही थी कि ओडिशा सीमा से लगे बलभद्रपुर और अड़बहाल स्थित नाला के बीच बुटबुटी दरहा के पास एक तैरती लाश मिलने की सूचना मिली, जिससे (CG Murder Case) परिजनेां ने जाकर मौके पर देखा तो उसकी पहचान जन्मजय सिदार के रूप में किया, साथ ही घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी गई।
ऐसे में पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि जंगल से लौटने के दौरान अचानक नाला में पानी का बहाव तेज हो गया होगा, जिसके चलते पार करते समय बहने से उसकी मौत हो गई होगी।