CG Train Cancelled: रायगढ़ जिले में त्यौहारी सीजन में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। अब एक बार फिर 6 से 14 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली टिटलागढ़ पैसेंजर को रद्द किया जा रहा है।
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में त्यौहारी सीजन में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। अब एक बार फिर 6 से 14 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली टिटलागढ़ पैसेंजर को रद्द किया जा रहा है। रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए लगातार पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है।
अब संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियाें का परिचालन प्रभावित किया गया है। इसमें 6 से 14 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संया 58214 बिलासपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
साथ ही 7 अगस्त से 15 अगस्त तक टिटिलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संया 58213 टिटिलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर को रद्द किया गया है। जिसके चलते अब छोटे स्टेशन के यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। वहीं यात्रियों की मानें तो अगस्त माह में ही रक्षबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी सहित कई त्यौहार आने वाले हैं, इससे लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से समस्या होगी।