रायगढ़

Chhattisgarh News: चरमराई बिजली व्यवस्था, हर रोज 5-6 बार हो रही बिजली गुल

Chhattisgarh News: रायगढ़ जिले में मौसम खराब होने के साथ ही साथ बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। लेकिन बिना मौसम खराब हुए बिजली की आंख मिचौली इन दिनों लोगों को समझ में नहीं आ रहा है।

2 min read
Sep 11, 2024

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मौसम खराब होने के साथ ही साथ बिजली की आपूर्ति प्रभावित होना तो सामान्य बात है, लेकिन बिना मौसम खराब हुए बिजली की आंख मिचौली इन दिनों लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। इसको लेकर विभाग के प्रति लोगों का आक्रोश पनप रहा है।

Chhattisgarh News: पिछले करीब सप्ताह भर से यह स्थिति देखने को मिल रहा है कि शहर के अंदर ऐसा कोई वार्ड नहीं है जो बिजली की आंख मिचौली से प्रभावित न हो रहा हो। हर रोज सुबह 9.30 बजे के बाद से शाम 6 बजे के बीच में करीब 5-6 बार बिजली बंद होती है। अधिकांश तौर पर तो बिजली की आपूर्ति कुछ देर में फिर बहाल हो जाती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आधे से एक घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रहती है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व तक तेज धूप के कारण गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन दो दिनों से हो रही बारिश के बाद भी उमसभरी गर्मी अभी है। इस उमसभरी गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

Chhattisgarh News: बारिश पूर्व हुआ था मेंटेनेंस

बिजली विभाग द्वारा बारिश के पूर्व प्री-मानसून मेंटेनेंस किया गया था जिसमें शहर के सभी सब स्टेशन व ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस किया गया। इसके अलावा तार के संपर्क में आने वाले पेड़ों के डगाल की छंटनी की गई इसके लिए 2-2 घंटे बिजली आपूर्ति बंद किया गया था, लेकिन इसके बाद भी बिन बारिश बिजली की आंख मिचौली लोगों के समझ से परे है। कब कहां-कहां हुई प्रभावित मंगलवार को चांदमारी क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक 5 बार बिजली आपूर्ति बंद हुई।

बाकी समय तो कुछ देर में आपूर्ति शुरू हो गई, लेकिन शाम करीब 3.30 बजे आपूर्ति बंद होने के बाद करीब 1 घंटे तक आपूर्ति बंद रही। सोमवार को भी इस क्षेत्र में दिन भर में कई बार बिजली बंद हुई, इसके अलावा चांदनी चौक क्षेत्र में भी बिजली कई बार बंद हुई। इसके पहले ईतवारी बाजार, व अन्य क्षेत्र में बिजली दिन भर में कई बार बंद हुई।

ठेका व संविदा के भरोसे चल रहा पूरा काम

विभाग में अगर लाईनमेन-सहायक लाईनमेन व अन्य कर्मचारियों की संया नाम मात्र की है। संविदा व पॉवर मीटर रीडर को मिलाकर जोन वन व जोन टू में करीब 35 कर्मचारी हैं जिनको तीन पाली में ड्यूटी लगाया जाता है। इसके अलावा ठेका कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। शहर के अंदर पिछले सप्ताह भर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है। हर रोज बिना मौसम बिगड़े ही करीब 5-6 बार बिजली बंद होती है। इन दिनों पड़ रही उमसभरी गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली के कारण शहरवासी परेशान हो रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर