7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ये लापरवाही पड़ी भारी, बिजली खंभे में चढ़े तीन युवक को लगा 440 वोल्ट का झटका, एक की मौत-

CG News: चांपा के सदर बाजार के पास बिजली खंभे के करीब फ्लैक्सी लगा रहे तीन युवक 11 केवी करंट की चपेट में आ गए। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
electric

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के सदर बाजार के पास बिजली खंभे के करीब फ्लैक्सी लगा रहे तीन युवक 11 केवी करंट की चपेट में आ गए। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलसे से उनका उपचार चांपा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार चांपा के अग्रवाल मोबाइलशॉप के पास एक निजी कंपनी के कर्मचारी फ्लैक्सी लगाने के लिए बिजली खंभे के करीब एक बिल्डिंग में चढ़े थे।

यह भी पढ़ें: https://www.patrika.com/raipur-news/celebration-of-folk-festival-teej-pora-race-competition-between-decorated-bulls-see-photos-18959417

CG News: एक युवक की हुई मौत

आपको बता दें कि इनमें से एक निजी कंपनी के कर्मचारी वैश खान पिता इशाक खान 22 पटगांव थाना भटगांव जिला बलौदा बाजार एवं उसका साथी रमाकांत पिता सत्यनारायण बंजारे 24 चांपा एवं मोहम्मद इंदर पिता मोहम्मद सलीम खान 21 चांपा भी साथ में काम कर रहे थे। सोमवार की शाम को तीनों फ्लैक्सी टांग रहे थे। इसी दौरान फ्लैक्सी का लोहे का एंगल 11 केवी तार से टकरा गया।

इससे वैश खान व उसके दोनों साथी बिजली करंट से झुलस गए। तीनों को चांपा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए थे। जहां डॉक्टरों ने वैश खान को मृत घोषित कर दिया। वहीं रमाकांत व मोहम्मद इंदर खान का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।