रायगढ़

CISF जवान की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, बेडरूम में पड़ी थी लाश, देखकर परिजनों के उड़े होश

Raigarh News: रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित उर्दना पुलिस लाईन में सीआईएसएफ जवान की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
सीआईएसएफ जवान की पत्नी की मौत (photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित उर्दना पुलिस लाईन में सीआईएसएफ जवान की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उर्दना पुलिस लाइन निवासी नरेश कुमार उरांव सीआईएसएफ में सेवारत है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मुंबई के एयरपोर्ट पर लगी है। नरेश की पत्नी उर्मिला उरांव (45 वर्ष) उर्दना पुलिस लाइन में परिजनों के साथ रहती थी। शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद उर्मिला घर के प्रथम तल पर अपने बेडरूम में सोने चली गई और परिजन नीचे में सो गए।

शनिवार की सुबह 9 बजे तक उर्मिला जब ऊपर कमरे से नीचे नहीं आई तो परिजन उसके कमरे में गए। इस समय वह अपने बेड के नीचे जमीन पर औंधे मुंह गिरी थी। परिजन उसे उठाकर उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

बेडरूम में औंधे मुंह पड़ी थी लाश

परिजनों को आशंका है कि बेडरूम में ही अटैच लेटबाथ है, इससे हो सकता है कि वह रात में वॉसरूम गई होगी और गिला पैर कमरे में आने पर टाईल्स में पैर फिसल गया होगा, जिससे गिरने से गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनोें को सौंपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
29 Jun 2025 03:27 pm
Published on:
29 Jun 2025 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर