Elephant Attack: रायगढ़ के जंगलों में एक बार फिर हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। जानलेवा हमले में तीन की मौत हो गई है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त खौफ है….
Elephant Attack: छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले से एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है। रायगढ़ में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। (Raigarh News) एक दंतैल ने सो रही पांच की बच्ची को सूड से उठा कर पटक दिया। हमले में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक और महिला की हमले में मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार यह मामला लैलूंगा के मोहनपुर गांव का है। जहां हाथियों के दल एक एक कर तीन लोगों की जान ले ली। बताया गया कि हाथी के दल ने घर के दीवार को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद एक दंतैल ने सो रही 5 साल की बच्ची पर हमला किया। उसे सूड से उठाकर जमीन पर पटक दिया।
हमले में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हाथी से जान बचाकर भाग रही एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला। मोहनपुर गांव में हाथियों के इस तरह हमला करने से ग्रामीणों में जबरदस्त खौफ हैं। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची हुई है। वहीं लोगों को हाथियों से बचने के लिए सुरक्षा के उपाए बताए हैं।