रायगढ़

Elephant Attack: सो रही 5 साल की बच्ची को हाथी ने उठाकर पटका, हमले में मासूम समेत तीन की मौत

Elephant Attack: रायगढ़ के जंगलों में एक बार फिर हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। जानलेवा हमले में तीन की मौत हो गई है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त खौफ है….

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
हाथियों के हमले से 9 लोगों की मौत ( Photo - Patrika )

Elephant Attack: छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले से एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है। रायगढ़ में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। (Raigarh News) एक दंतैल ने सो रही पांच की बच्ची को सूड से उठा कर पटक दिया। हमले में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक और म​हिला की हमले में मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें

हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत, यहां विचरण कर रहे 22 हाथियों का झुंड, दहशत में गांव

Elephant Attack: मलबे में दबने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार यह मामला लैलूंगा के मोहनपुर गांव का है। जहां हाथियों के दल एक एक कर तीन लोगों की जान ले ली। बताया गया कि हाथी के दल ने घर के दीवार को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद एक दंतैल ने सो रही 5 साल की बच्ची पर हमला किया। उसे सूड से उठाकर जमीन पर पटक दिया।

भाग रही महिला को हाथी ने कुचला

हमले में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हाथी से जान बचाकर भाग रही एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला। मोहनपुर गांव में हाथियों के इस तरह हमला करने से ग्रामीणों में जबरदस्त खौफ हैं। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची हुई है। वहीं लोगों को हाथियों से बचने के लिए सुरक्षा के उपाए बताए हैं।

Published on:
23 Jul 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर