CG Murder News: रायगढ़ जिले में पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 मई को मृतका ललिता भगत (40 वर्ष) के देवर नवीन भगत ने लैलूंगा पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी को घरवालों ने फांसी से उतारकर अस्पताल ले गए हैं, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान जब पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण और परिजनों के बयान लिया तो मौत की परिस्थितियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। जांच में सामने आया कि घटना के दिन पति फुलेश्वर भगत 44 वर्ष व पत्नी ललिता भगत 40 वर्ष के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ललिता ने पति फुलेश्वर से पूछताछ करते हुए उसकी बनियान पकड़कर खींची थी, जिस पर फुलेश्वर ने पत्नी के साथ हाथापाई की।
मारपीट के दौरान ललिता जमीन पर गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी पति ने बेहोशी की हालत में ही ललिता को घर के कमरे में ले जाकर ओढ़नी से फांसी पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। इसके बाद वह अपने साले को आवाज देकर बुलाया और मिलकर शव को फंदे से नीचे उतारा। दोनों ने मृतका को इलाज के बहाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।