CG Fraud News: रायगढ़ जिले में फर्जी श्रम आयुक्त बन कर एनटीपीसी लारा में टेंडर दिलाने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है।
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में फर्जी श्रम आयुक्त बन कर एनटीपीसी लारा में टेंडर दिलाने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने पर पुसौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके पास से फर्जी सील, लेटर, आईडी, आधार कार्ड जब्त की है।
पुलिस के अनुसार बीते 27 मार्च को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऋत्विक कुमार षडंगी नामक युवक का विजिटर पास जारी किया गया था। वहीं एनटीपीसी में उसके लिए कॉल भी आया था। विजिट पास मिलने के बाद वह एनटीपीसी संयंत्र में दाखिल हुआ और सीधा बीएचईएल के ऑफिस पहुंचा।
फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार सीआईएसएफ कंपनी कमांडर की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ऋत्विक कुमार सारंगी उम्र 27 साल निवासी चांदमारी, थाना कोतवाली, रायगढ़ के पास से आधार कार्ड, नकली आईडी और सील, मुहर जब्त कर ली।
वहां खुद को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) बताते हुए अधिकारियों पर धौंस जमाने लगा कि ठेकेदार गजेन्द्र सिंह परमार (बिलासपुर निवासी) को गिट्टी और रेत का ठेका दिया जाए। इस बीच बीएचईएल के अधिकारियों को उसके हाव-भाव पर शक हुआ।
जिसके बाद पड़ताल की, तो पता लगा कि ऋत्विक कुमार षडंगी नाम का कोई भी व्यक्ति श्रम विभाग में सहायक आयुक्त नहीं था। मामला उजागर होने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को दबोच लिया। उसे पुसौर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने जब जांच की, तो फर्जी अफसर की पूरी पोल खुल गई।