रायगढ़

आसमान में उड़ते दिखें पवन पुत्र हनुमान! देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग, जय श्री राम-जय हनुमान के लगे जयकारे

CG News: भगवान हनुमान अपने पराक्रम, शक्ति, प्रेम, करुणा, बुद्धि और भक्ति के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच रायगढ़ जिले में हनुमान आसमान में उड़ते हुए नजर आए। बकायदा उन्हें देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानें...

2 min read
Apr 14, 2025

CG News: हनुमान जयंती को यादगार बनाने के लिए रविवार को सुबह कमला नेहरू पार्क से ड्रोन से हनुमान जी आसमान में उड़ान भरे थे, जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे थे, इस दौरान जय हनुमान के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा था। शहर के समाजिक संस्था द्वारा धार्मिक आयोजनों को भव्यता देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसको लेकर जहां शनिवार को पूरे जोश के साथ हनुमान जयंती मनाई गई।

वहीं रविवार को मार्निंग वॉकर्स सोसायटी के सदस्यों ने भगवान हनुमान जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए रविवार को सुबह शहर के कमला नेहरू गार्डन में सुबह 7.30 बजे पहली बार हनुमान जी के पुतले को ड्रोन के माध्यम से शहर में उड़ान भरवाया। जिसे देख लोग जय हनुमान के जयकारे लगाते रहे। इस दौरान मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के दीपक डोरा ने बताया कि पुणे से ड्रोन हनुमानजी को मंगाया गया था।

इसकी खासियत यह थी कि छह फीट के हनुमानजी की प्रतिमा पहली बार शहर में उड़ान भरते देखा गया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं इस उडऩे वाले आधुनिक टेक्नोलॉजी से निर्मित ड्रोन हनुमानजी श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट के स्ट्रॉटअप ऑन दिन फ्लाई प्रायवेट लिमिटेड का ड्रोन सेटअप है। रविवार को सुबह कमला नेहरू पार्क से चक्रधरनगर चौक तक करीब 40 से 50 फीट ऊंचाई में भ्रमण कराया गया।

सैकड़ों की संख्या में जुटे थे लोग

रविवार को कमला नेहरू पार्क में सुबह से लोग पहुंच गए थे, इस दौरान जब हनुमान जी आसमान में उडा़न भरे तो मौजूद लोगों ने जय हनुमान के जयकारे लगाने लगे। साथ ही यह कार्यक्रम इस बार चर्चा का विषय बन गया था। जिससे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Updated on:
15 Apr 2025 01:16 pm
Published on:
14 Apr 2025 02:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर