CG Weather Update: शाम पांच बजते ही चहल-पहल शुरू हुई। ऐसे में अब लोग धूप व लू से बचने के लिए तरह-तरह के जुगत लगा रहे हैं
CG Weather Update: मई माह के शुरूआत से ही सूर्यदेव के रौद्र रूप के चलते जिले के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार को प्रदेशभर में सबसे गर्म रायगढ़ जिला रहा। यहां का तापमान 42.6 डिग्री पहुंच गया था। सुबह से चल रही लू के थपेडे़ के चलते दोपहर के समय सड़कें विरान हो गई थी। हालांकि शाम पांच बजते ही चहल-पहल शुरू हुई। ऐसे में अब लोग धूप व लू से बचने के लिए तरह-तरह के जुगत लगा रहे हैं। बता दें कि यह हाल पूरे छत्तीसगढ़ का है। वहीं आने वाले दिनों में यह पारा 44 डिग्री के पार जा सकता है।
अप्रैल में तो कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहा, लेकिन जब से मई माह की शुरूआत हुई है, तब से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देखा जाए तो बुधवार को जहां शहर का तापमान 41 डिग्री रहा तो वहीं गुरुवार को 42.6 डिग्री पहुंच गई थी। इससे पूरे दिन लोग ब्याकुल नजर आए। इसके साथ गर्म हवा के थपेडे़ चलने के कारण पूरा शहर लू के चपेट में आ गया है।
इससे सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया था। लू व धूप से बचते हुए कामकाजी लोग घरों से निकल रहे हैं, लेकिन ज्यादा देर तक धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सुबह-शाम ही कार्य को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही ज्यादातर लोग दोपहर से शाम तक घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं धूप व लू के चलते लोगों के सेहत पर भी असर पड़ने लगा है।
वहीं मौसम विशेषज्ञ के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 45 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। जिसके चलते नमी की मात्रा में थोड़ी होने की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा, जिसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है। इस संबंध में आमजनों की मानें तो मई माह के शुरूआत में ही जिस तरह से अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कामकाजी लोगों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ेगी।
इन दिनों तेज धूप व लू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि तेज धूप में घर से न निकले और निकल भी रहे हैं तो पूरे शरीर को सूती कपडे़ से अच्छे से ढंक कर निकले, ताकि लू से बचा जा सके। इसके अलावा अस्पताल आने वाले लोगों को डाक्टरों द्वारा उपचार के साथ सलाह दी जा रही है कि जिले में पड़ रही तेज गर्मी बचते हुए ज्यादा से ज्यादा से पानी का सेवन करें, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। क्योंकि पानी की कमी होने के कारण उल्टी-दस्त या पेट दर्द की समस्या हो रही है। ऐसे में अगर किसी इस तरह की दिक्कत हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच कराएं, ताकि समय रहते उपचार हो सके।