रायगढ़

Love Jihad: गुलशन निकला रियाज… हिन्दू महिला को जाल में फंसाकर किया शादी, बोला – इस्लाम अपना लो नहीं तो जीते जी मार दूंगा

Love Jihad Case 2024: लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता त्रिपुरा की रहने वाली है, जिसकी सोशल मीडिया पर गुलशन नामक शख्स से पहचान हुई थी। गुलशन ने खुद को हिंदू बताकर शादी की। पोल तब खुली जब वह महिला को...

2 min read
Sep 26, 2024

Love Jihad: जम्मू में लव जिहाद की शिकार हुई महिला रायगढ़ पहुंच कर कलेक्टर व एसपी से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने उक्त महिला को सुरक्षा के इंतेजाम करते हुए उसे सखी सेंटर में रखवाते हुए परिजनों से संपर्क कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

विगत दिनों त्रिपुरा की एक महिला लव जिहाद की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंची थी, उसका कहना था कि जम्मू-कश्मीर के युवक ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी किया फिर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। जिससे परेशान होकर वहां से भागकर रायगढ़ पहुंची और इसकी शिकायत कलेक्टर व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम से की। महिला ने आवेदन में बताया कि वह त्रिपुरा की रहने वाली है।

गुलशन निकला रियाज

करीब 4 साल पहले जम्मू के रहने वाले युवक से सोशल मीडिया पर उसकी पहचान हुई। युवक ने सोशल मीडिया पर अपना नाम गुलशन मनहस लिखा था। इसके बाद बातचीत शुरू हुई और इनको प्यार हो गया। जिससे 2021 में गुलशन ने शादी करने की बात कहकर उसे आंध्र प्रदेश बुलाया। जिससे महिला घर में बगैर बताए आंध्र प्रदेश चली गई और जून 2021 में आंध्र प्रदेश के व्रदापालम नामक शहर में दोनों मंदिर में (Love Jihad) हिंदू रीति रिवाज से शादी किए और आंध्रप्रदेश में ही किराए के घर में रहने लगे।

महिला उसके परिवार के बारे में जब भी पुछती तो वह टालमटोल करते रहा। फिर 7 दिसंबर 2022 को पीड़िता ने निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने गुरदीप रखा। करीब चार महीने के बाद आरोपी महिला को अपने घर ले जाने की बात कहकर उसे जम्मू ले गया। जहां रहन सहन देखकर उसे शक हुआ तो आसपास के हिंदू परिवार से पूछ-ताछ की तो उसका शक यकीन में बदल गया कि गुलशन का धर्म अलग है। और वह गुलशन नहीं रियाज अहमद है।

Love Jihad: धर्म परिर्वतन का डालते थे दबाव

पीड़ित महिला ने बताई कि जब परिजनों को पता चला कि धर्म के बारे में जान गई है तो उसे मुश्लिम धर्म स्वीकार करने के दबाव बनाने लगे, जिससे उसने इंकार किया तो गुलशन ने उसके साथ मारपीट करते हुए कहा कि अगर धर्म नहीं बदलती है तो जान से मार देंगे। जिससे उसने कांदी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिससे बाद उसने मौका देखकर घर से निकली और दिल्ली पहुंची फिर राजस्थान आ गई, जिससे आरोपी उसके मोबाइल लोकेशन के जरिए उसके पास पहुंच गया और जोर जबरदस्ती कर फिर से घर ले गया।

दूसरी बार भागी तो पहुंची रायगढ़

महिला करीब पांच माह अपने पति के साथ रहने के बाद उसके बच्चे का घर से निकलना बदं कर दिया गया, इसके बाद फिर से उसने मौका पाकर वहां से भाग कर छत्तीसगढ़ पहुंची। जहां सारंगढ़ जिले के ग्राम भीखमपुरा में आकर एनजीओ के संपर्क में आई और यहां रहकर एनजीओ के माध्यम से बच्चों को पढ़ा (Love Jihad) रही थी, ऐसे में अब महिला अपनी सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पहुंची और कलेक्टर से शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग है।

महिला की शिकायत के बाद उसे सखी सेंटर में सुरक्षित रखा गया है, साथ ही उसके परिजनेां से संपर्क किया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
26 Sept 2024 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर