रायगढ़

CG Crime News: फेसबुक की दोस्ती पड़ी भारी! घर बुलाकर युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने दबोचा

Crime News: रायगढ़ जिले में फेसबुक से दोस्ती कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Jun 19, 2025
नाबालिग से दुष्कर्म (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक)

CG Crime News: रायगढ़ जिले में फेसबुक से दोस्ती कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ थाने की पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सक्ती के बाराद्वार निवासी आरोपी युवक ईश्वर चैहान पिता स्व. सीताराम चैहान (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पीड़िता द्वारा यह मामला पहले थाना बाराद्वार में दर्ज कराया गया था, जहां बिना नंबरी अपराध कायम करते हुए केस डायरी धरमजयगढ़ थाना को 17 जून को हस्तांतरित की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए धरमजयगढ़ पुलिस ने धारा 137(2), 96, 65(1) बीएनएस 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। साथ ही पीड़िता से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई। इसमें यह बात सामने आई कि दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान ईश्वर चौहान से हुई थी।

प्रेम व शादी का दिया था झांसा

बाद में मोबाइल पर नियमित बातचीत शुरू हुई। इसी दौरान आरोपी ने प्रेम व शादी का झांसा दिया। पीड़िता के अनुसार 22 जून 2024 को आरोपी ईश्वर चौहान उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने घर बाराद्वार ले गया। जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Published on:
19 Jun 2025 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर