PM Awas Yojana: सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संबंध में जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को (PM Awas Yojana) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संबंध में जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। इसमें सीईओ जिला पंचायत यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए आवास निर्माण एवं पूर्णता के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।
सीईओ यादव ने ग्राम पंचायतवार सचिवों से हितग्राहीवार स्वीकृत आवास एवं निर्माण प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वीकृत आवासों को एक निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य बनाकर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का उद्देश्य हर पात्र परिवार को छत उपलब्ध कराना है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने एवं हितग्राहियों से नियमित संपर्क में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने (PM Awas Yojana) आवास निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ ही समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद हितग्राहियों को मिल सके। बैठक में सीईओ जनपद रायगढ़ राजेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, उप अभियंता, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।