रायगढ़

CG Crime News: माहभर में दूसरी बार हुई ओएचई तार की चोरी, FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी…

CG Crime News: रायगढ़ जिले में चल रहे चौथी लाइन निर्माण के दौरान लगाए गए करीब 400 मीटर ओएचई तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।

2 min read
Mar 23, 2025

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चल रहे चौथी लाइन निर्माण के दौरान लगाए गए करीब 400 मीटर ओएचई तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। आरपीएफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत चक्रधरनगर क्षेत्र में चौथी रेल लाइन निर्माण का काम चल रहा है। बीते 13 मार्च की रात में अज्ञात चोरों ने पहाड़ मंदिर के पास से करीब 400 मीटर ओएचई वायर को चोरी कर ली।

CG Crime News: चोरों ने दिया घटना को अंजाम

ओएचई निर्माण कंपनी द्वारा इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। चोरी गए तार की कीमत करीब चार लाख रुपए है। सूत्रों की मानें जांच के दौरान आरपीएफ ने एक संदेही को हिरासत में लिया है, लेकिन चोरी करने वाले मुय आरोपी अभी भी आरपीएफ की पकड़ से दूर है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों रेलवे विभाग द्वारा तीसरी व चौथी लाइन का काम तेजी से कराया जा रहा है, जिससे कई जगह तो काम पूरा भी हो गया है, लेकिन रायगढ़ व उसके आसपास अभी काम चल रहा है। ऐसे में विगत 13 फरवरी को कोतरलिया यार्ड से चोरों ने 200 मीटर ओएचई तार चोरी किए थे।

हालांकि आरोपियों को पकड़ लिया गया, लेकिन चोरी की वायर खरीदने वाला कबाड़ी फरार हो गया था। मौजूदा समय में उक्त चोरी की जांच चल ही रही थी कि ठीक माहभर बाद 13 मार्च को रायगढ़ के पहाड़ मंदिर के पास से नवनिर्मित चौथी रेल लाइन में लगाए गए 200 मीटर की तार चोरी हो गई।

बंद लाइन में करते हैं चोरियां

चौथी रेल लाइन का काम चल रहा है। मौजूदा समय में पटरी बिछाने के साथ ओएचई तार को लगाई जा रही है, लेकिन इसमें करंट नहीं दिया गया है। इससे अज्ञात चोर दिन में रेंकी कर रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

Published on:
23 Mar 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर