रायगढ़

Raigarh Accident: खड़े ट्रेलर से टकराकर बाइक चालक, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत

Raigarh Accident: रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से एक बाइक चालक पीछे से टकराकर घायल हो गया था। उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Oct 20, 2024
accident

Raigarh Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से एक बाइक चालक पीछे से टकराकर घायल हो गया था। उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Raigarh Accident: देर शाम तमनार के इंदिरानगर में हुआ हादसा

Raigarh Accident: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम महुआपाली निवासी खूबचंद साहू पिता हरिराम साहू (34 वर्ष) शुक्रवार को अपने दोस्त की बिना नंबर होंडा साइन मांग कर तमनार आया हुआ था। काम निपटने के बाद शाम करीब 6 बजे अपने घर जाने के लिए निकला था। वह ग्राम इंदिरानगर स्थित जनपद पंचायत तमनार के पास पहुंचा ही था कि सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एलए 9175 से जाकर टकरा गया। इससे उसके सिर व चेहरा में गंभीर चोट आई।

ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी और उसे तमनार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया। रात करीब 9 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। शनिवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग बेलगाम रफ्तार से पर आए दिन हादसा हो रहा है।

Published on:
20 Oct 2024 03:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर