रायगढ़

RTE Admission 2025: नोटिस के बाद 26 स्कूलों ने कराया आरटीई पोर्टल में पंजीयन, यहां शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

RTE Admission 2025: नोटिस के बाद भी पोर्टल में दोनों स्कूलों ने पंजीयन की प्रक्रिया नहीं की जिसके कारण दोनाें स्कूल प्रबंधनों को दूसरी नोटिस जारी कर मान्यता समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

2 min read
Mar 22, 2025

RTE Admission 2025: नए शिक्षण सत्र के तहत मार्च के पहले ही प्राइवेट स्कूलों को आरटीई के पोर्टल में पंजीयन कराना था, लेकिन जिले के 30 स्कूलों ने पंजीयन नहीं कराकर शिक्षा के अधिकार अधिनियम से बचने का प्रयास कर रहे थे। शिक्षा विभाग के संज्ञान में यह मामला आने के बाद सभी 30 स्कूलों को नोटिस थमाया गया था जिसमें कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया था।

RTE Admission 2025: मान्यता समाप्त करने का अल्टीमेटम

इससे स्कूल प्रबंधनों के बीच हड़कंप मची और पोर्टल में पंजीयन कराना शुरू किया गया। सभी स्कूलों को 21 मार्च तक पंजीयन कराने का समय दिया गया था। पंजीयन के लिए दिए गए समय के अंतिम दिन तक की स्थिति में 28 स्कूलों की जानकारी विभाग को मिली थी जिसमें से 26 स्कूलों का पंजीयन शुक्रवार की देर शाम तक हो गई थी।

वहीं दो स्कूल अमनदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल कुडे़केला धरमजयगढ़ और सरस्वती शिशु मंदिर कोड़केल तमनार से न तो जवाब मिला न ही कोई जानकारी उपलब्ध कराई गई, नोटिस के बाद भी पोर्टल में दोनों स्कूलों ने पंजीयन की प्रक्रिया नहीं की जिसके कारण दोनाें स्कूल प्रबंधनों को दूसरी नोटिस जारी कर मान्यता समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

तकनीकी दिक्कत से नहीं हुआ 2 का पंजीयन

घरघोड़ा और रायगढ़ अनुविभाग के दो स्कूल प्रबंधन द्वारा जानकारी अपलोड करने के बाद भी पंजीयन नहीं हो पाया था। इसकी सूचना पर शिक्षा विभाग ने रायपुर से चर्चा कर पंजीयन करने प्रयास करते रहे, लेकिन देर शाम तक दोनों स्कूल का पंजीय नहीं हो पाया था।

इन स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू

आरटीई के पोर्टल में पंजीयन कराने के बाद आर्यन वर्ल्ड स्कूल, साधुराम विद्या मंदिर, विद्या विकास कान्सेप्ट स्कूल, प्रज्ञा विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर, आईडियल पब्लिक स्कूल पतरापाली, शेखर इंग्लिश मीडियम स्कूल धनागर, गुरूनानक स्कूल, सर्वेश्वरी एमएस जूटमिल, प्रेरियर, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल और ड्रीम इंडिया स्कूल है।

RTE Admission 2025: इसके अलावा धरमजयगढ़ विकासखंड के 6 स्कूल एसएसएम छाल, ज्ञानोदय कीरिया, सेंट जॉन्स देमुपारा, सरस्वती शिशु मंदिर बोकरामुड़ा सहित अन्य स्कूलों की जानकारी पोर्टल में दिखने लगी है जिसमें क्षेत्र के बच्चों के लिए आवेदन भी किया जा रहा है। आरटीई के पोर्टल में पंजीयन नहीं कराने वाले स्कूल प्रबंधनों को शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस थमाने के बाद शुक्रवार को अंतिम तक 26 स्कूलों ने पंजीयन कराया है।

वहीं 2 स्कूल प्रबंधन का जवाब न मिलने के कारण संबंधितों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।व्हीके वैंकट राव, डीईओ रायगढ़: नोटिस के बाद 28 स्कूलों की जानकारी आ चुकी है। इससे अधिकांश का पंजीयन हो चुका है। 2 स्कूलों को दूसरा नोटिस जारी किया गया है। संबंधित स्कूलों पर अब कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
22 Mar 2025 06:10 pm
Published on:
22 Mar 2025 06:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर