रायगढ़

CG Accident News: अनियंत्रित होकर सितारा बस कोड़केल के पास खेत में पलटी, 25 यात्री हुए घायल

CG Accident News: रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह यात्रियों को लेकर आ रही सितारा बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे से बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए।

2 min read
Jul 13, 2025
अनियंत्रित होकर सितारा बस कोड़केल के पास खेत में पलटी(photo-unsplash)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह यात्रियों को लेकर आ रही सितारा बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे से बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। इसमें 9 यात्रियों को भर्ती कर उपचार किया गया, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें

CG Accident: ख़राब सड़क बनी मौत की वजह, अनियंत्रित होकर गिरा युवक, तेज रफ़्तार वाहन ने रौंदा

CG Accident News: तमनार के कोड़केल के पास हुआ हादसा

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह भी लैलूंगा से रायगढ़ आ रही सितारा बस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिए निकली। यह बस सुबह करीब 9 बजे के आसपास मिलुपारा-कोडकेल गांव के पास स्थित ढलान में पहुंची ही थी कि बस चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में उतरते हुए पलट गई। अचानक इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ गई।

घायल 9 यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना तमनार पुलिस को दी। इससे कुछ देर में ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बस में सवार सभी 25 यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से तमनार अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 16 लोगों को मामूली खरोच आई थी। ऐसे में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तो वहीं 9 लोगों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। तमनार पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

टीआई तमनार कमला पुसाम ने कहा की सितारा बस लैलूंगा से यात्रियों को लेकर रायगढ़ आ रही थी। इस दौरान ग्राम कोड़केल के पास एक अन्य वाहन को पास देने के चक्कर में पलट गई। बस में सवार यात्री घायल हो गए। हालांकि शाम तक सभी यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पास देने के चक्कर में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि चालक बस को अपनी रतार से बस चलाते हुए आ रहा था। यह बस ग्राम कोड़केल के पास पहुंचा ही था कि सामने से एक अन्य वाहन आया तो उसने उसी रफ़्तार में उसे साइड दिया तो बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरते हुए खेत में घुस गई, जिससे उसका एक चक्का निकल गया और बस खेत में पलट गई।

Published on:
13 Jul 2025 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर