रायगढ़

हाथियों का बढ़ रहा आतंक! एक सप्ताह में तीन की हुई मौत, अधिकारियों ने किया अलर्ट जारी…

CG Elephant Attack: रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना घरघोड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पानीखेत गांव की है।

2 min read
May 16, 2025

CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना घरघोड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पानीखेत गांव की है। ग्रामीण जब खेत गया था, तब उसका सामना हाथी से हो गया। इस बीच हाथी ने उस पर अमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

CG Elephant Attack: हाथी के हमले से जा रही लोगों की जान

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पानीखेत निवासी महेत्तर राठिया 55 वर्ष बीते बुधवार की शाम वह अपने खेत की ओर गया था। इस बीच जंगल से निकलकर एक हाथी उसके सामने आ गया। ग्रामीण उससे बचने के लिए भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह भाग नहीं पाया। हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

इससे ग्रामीण के पैर और शरीर के अन्य हिस्से पर चोट आई। इससे कुछ देर बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। इस मामले की जानकारी जब ग्रामीण के परिजनों को लगी, तो तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और आगे की प्रक्रिया में जुट गया है। इधर हाथियों को लेकर वन अमला भी अलर्ट मोड़ पर है। बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की संया पहले से अधिक है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में हाथी विचरण कर रहे हैं, उन क्षेत्रों में जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत ग्रामीणों को दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हाथियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए ट्रैकर और हाथी मित्र दल पूरी तरह सतर्क हैं।

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

हाथियों के हमले से इंसानों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह पर गौर करें तो हाथियों के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बीते शनिवार को लैलूंगा क्षेत्र में हाथियों के हमले से दो महिलाओं की मौत हुई थी। वहीं इसके बाद घरघोड़ा क्षेत्र में एक ग्रामीण की मौत हुई। वहीं हाथी के हमले से एक ग्रामीण घायल हुआ है। इसके अलावा इसी एक सप्ताह के भीतर दलदल में फंस कर एक हाथी शावक की मौत भी हो चुकी है।

Updated on:
16 May 2025 03:17 pm
Published on:
16 May 2025 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर