7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Liquor Shop: शराब दुकान खोलने को लेकर खींचतान, दोनों मुद्दों को लेकर ग्राम सभा में हंगामा…

CG Liquor Shop: बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में शराब दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों के बीच खींचतान जारी है। वहीं अवैध शराब बिक्री भी जमकर हो रही है।

3 min read
Google source verification
शराब दुकान खोलने को लेकर खींचतान, दोनों मुद्दों को लेकर ग्राम सभा में हंगामा...

CG Liquor Shop: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में शराब दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों के बीच खींचतान जारी है। वहीं अवैध शराब बिक्री भी जमकर हो रही है। इन दोनों मुद्दों को लेकर ग्राम सभा में हंगामा हुआ था। इसके बाद से पुलिस प्रशासन सहित आबकारी विभाग भी यहां के शराब कोचियों के घर लगातार छापे मार रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Liquor Shop Closed: छत्तीसगढ़ में इस तारीख को बंद रहेंगी शराब दुकानें, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

CG Liquor Shop: महिलाओं का पक्ष भी जानना जरूरी

पंचायत प्रतिनिधियों की माने तो वे शराब दुकान के पक्ष में नहीं है। सरपंच, सचिव, उपसरपंच सभी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हम शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं देंगे। दूसरी ओर ग्राम विकास समिति, पंचायत प्रशासन पर शराब की अवैध बिक्री बंद करवाने का पुरजोर दबाव बनाया जा रहा है।

सरपंच देवकुंवर कोसिमा का कहना है कि अवैध शराब बिक्री को रोकने प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ ग्रामीणों से मार्गदर्शन लेकर गांव स्तर पर ही कड़ाई से नियम लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। अर्थ दंड के साथ गांव स्तर पर बहिष्कृत करने की योजना बनाई जा रही है।

ग्राम पंचायत सरकारी दुकान को दे अनुमति

इसके पूर्व बैठक लेकर संबंधित अवैध शराब बेचने वालों को अंतिम समझाइश दी जाएगी। हम गांव में शराब दुकान खोलने को लेकर सहमत नहीं है। इसकी अनुमति नहीं दे सकते। इससे गांव का माहौल और खराब होगा। अवैध शराब बेचने वालों पर भी पाबंदी लगाने पूरा प्रयास करेंगे। हम चाहते हैं कि ग्रामीण भी खुलकर आगे आए और बेचने वालों की शिकायत करें।

ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष और पूर्व जनपद सदस्य संतोष देशमुख का कहना है कि गांव में अवैध शराब बिक्री बंद करवाने कई प्रयास कर चुके हैं। एसपी और कलेक्टर तक गए हैं, आंदोलन हुआ है। बालोद पुलिस गिरतारी करती है, लेकिन 15 दिन बाद कोचिए खुलेआम शराब बेचने लग जाते हैं। इससे अच्छा है कि पंचायत सरकार के नियमों के तहत शराब दुकान खोलने की अनुमति दे। इससे पंचायत को भी आमदनी होगी और अवैध बिक्री भी रुकेगी।

ग्रामसभा के बाद दो खेमें में बंट चुके हैं ग्रामीण

ग्राम सभा के बाद गांव दो खेमे में बंट गया है। कोई भट्टी खुलवाने के पक्ष में है तो कोई ना खुलवाने और अवैध शराब भी बंद करवाने के पक्ष में है। महिलाओं और युवाओं का मानना है कि शराब दुकान खुलने से गांव का माहौल और खराब हो जाएगा। कुछ लोगों का कहना है गांव में अवैध शराब बिक्री कई साल से जारी है। गांव पहले से ही बिगड़ चुका है।

पंचायत सचिव खिलेश सोनबोईर का कहना है कि फिलहाल शराब दुकान को लेकर हम कोई सहमति नहीं दे सकते। ग्रामीणों की ओर से जो आवेदन आया है, उसमें भी अधिकतर पुरुषों के हस्ताक्षर हैं। ग्राम सभा की कार्यवाही विवरण में भी पुरुषों के हस्ताक्षर ज्यादा है। उन्होंने इस संबंध में महिलाओं से राय लेने की बात कही।

महिला वर्ग भी सहमत होंगे, तब कुछ निर्णय लिया जाएगा। ग्राम सभा में महिलाएं शराब भट्टी खुलवाने का विरोध कर रही थी। ग्राम विकास समिति ने ग्राम सभा की कार्यवाही पंजी से संबंधित आरटीआई में जानकारी मांगी गई। उन्होंने लिख कर दिया है कि ग्राम सभा में 151 लोगों की उपस्थिति में 25 लोग भट्ठी खोलने का समर्थन किया है, जिनके हस्ताक्षर रजिस्टर में है।