
CG Road Accident: ऑटो और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दो महिलाओं की हो गई मौत, चार घायल..
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदा ऑटो व पिकअप की टक्कर से ऑटो में सवार एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा ऑटो चालक सहित अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना बलौदा थाना के गांव डोंगरी के पास कोरबा मुख्य मार्ग की है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कुरमा निवासी राजकुंवर खूंटे पति शिव चरण खूंटे, सूरजा बाई पाटले, चंदा बाईं, कृष पाटले (नाती) ऑटो में सवार होकर गांव लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार राजकुंवर खूंटे अपनी पुत्री के घर जयरामनगर के पास कछार गांव परिवार के साथ गई हुई थी। साथ में उसके परिवार के अन्य सदस्य भी थे। सोमवार को राजकुंवर अपने दो पुत्री और नाती, नातिन के साथ अपने गांव कुरमा ऑटो में सभी एक बैठकर लौट रहे थे।
इसी दौरान डोंगरी गांव के पास कोरबा मुख्य मार्ग में बिलासपुर की ओर से पिकअप सीजी 10एएन5552 जोरदर टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया। ऑटो के पलटने से उसमें सवार राजकुंवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सूरजा पाटले, चंदा बाई खूंटे, कृष पाटले नाती सहित ईश्वर प्रसाद चालक को गंभीर चोटे आई। किसी के सिर, हाथ व पैर में चोटे आई है।
आसपास लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर बलौदा थाना प्रभारी मनीष तंबोली सदलबल पहुंचे। ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम करने की तैयारी कर रहे थे। थाना प्रभारी द्वारा समझाइश दी गई।
साथ ही तत्काल तहसीलदार बी कश्यप द्वारा 25 हजार रुपए मुआवजा प्रदान किया गया। इसके अलावा मृतक परिवार को और सहयोग करने की बात कही गई। फिर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इधर बलौदा सीएचसी से गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान चंदा बाई की भी मौत हो गई।
Published on:
08 Apr 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
