Electric Shock in CG: रायगढ़ जिले में एक युवक तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े युवक करंट की चपेट आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
Electric Shock in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े युवक करंट की चपेट आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी निवासी पीलांबर राठिया गुरुवार को सुबह परिजनों के साथ तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए भलवाही पथरा जंगल गया था।
जहां पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ रहा था। इस दौरान पेड़ के नजदीक से गुजर रही 11 केवीके तार के चपेट में आ गया, जिससे जोरदार झटका लगने से वह पेड़ से नीचे गिर गया। परिजन उसे उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरोें ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।